Bihar News: जिला पुलिस बल में तैनात एक दारोगा व एक महिला सिपाही ने आपस में शादी रचाई. नवादा नगर के शोभ मंदिर में विवाह हुआ, लेकिन उसके तत्काल बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरू हो गया. एक ही थाने में तैनात दारोगा और महिला सिपाही के बीच शादी के बाद हुए विवाद में महिला सिपाही को दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया.

मंदिर में किया विवाह

दरअसल, महिला कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली हैं, जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का सचिन कुमार है. दोनों ने शोभनाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह किया और वहीं पर दोनों में विवाद भी शुरू हो गया. दोनों के बीच शुरू हुए विवाद में दारोगा ने सिंदूर देने के बाद महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया.

दारोगा हुआ निलंबित

इस पूरे मामले में महिला सिपाही ने अपने उच्च अधिकारी को आवेदन दिया. सिपाही की शिकायत पर इस मामले में एसपी ने दारोगा को तत्काल निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि अपनी पत्नी को थप्पड़ मारकर पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया. इसलिए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: 3 लोगों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, फिर मुंह में मिट्टी डालकर कर दी हत्या