अयोध्या. 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और सीएम योगी पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी के नहीं हैं. ये बात भाजपा के लोग भी अच्छे तरीके से जानते हैं. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों को डराने धमकाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जरा संभलकर यहां प्रशासन मौत बांट रहा! नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर युवक की गई जान, कौन है इसका जिम्मेदार?

आगे अखिलेश यादव ने कहा, अयोध्या में भाजपा ने विकास के नाम पर लोगों से उनकी जमीनें छीनी, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं दिया. सबसे बड़े भूमाफिया भाजपा के लोग ही हैं. सीएम योगी अयोध्या में खरीदी गई जमीनों की सूची जारी कर दें तो पता चल जाएगा कि सबसे बड़ा भूमाफिया कौन है? 2027 के विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार बनेगी तो हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः कार और तेल टैंकर से टकराई, वाहन के उड़े परखच्चे, 8 घायल, 2 की…

होगा त्रिकोणीय मुकाबला

2022 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई. ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

2022 में भाजपा को मिली थी हार

सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.