काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। 14 घंटे तक उसका शव खाई में पड़ा रहा। अगर समय रहते उसको अस्पताल में एडमिट किया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। अधेड़ घर से मजदूरी के लिए निकला था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
मजदूरी के लिए निकला था चंद्रपाल
यह पूरा मामला जिले के आईटीआई थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव का है। जहां, चंद्रपाल नाम का शख्स मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के अनुसार वह शनिवार सुबह घर से पैदल मजदूरी के लिए निकला था। शाम पांच बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो चंद्रपाल के परिजनों ने उसे तलाशना शुरु किया। चंद्रपाल के बड़े बेटे ने बताया कि देर रात 10 बजे हमें सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव बल्ली ढाबा के पास खाई में पड़ा है। जब वह मौके पर पहुंचा तो शव उसके पिता का ही था।
READ MORE : ‘जा रही AAP-दा और आ रही भाजपा…’ दिल्ली में गरजे CM धामी, बोले- इस बार लोगों ने लिया है परिवर्तन का मन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि डंपर ने एक स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी थी। डंपर के चपेट में चंद्रपाल भी आया था, जो वहां से पैदल गुजर रहा था। आस-पास मौजूद लोगों ने घायल महिला को तो देखा लेकिन जख्मी पड़े चंद्रपाल पर किसी की नजर नहीं पड़ी। वह दिनभर वहीं घायलावस्था में वहीं पर पड़े रहा। संभवत समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं महिला और चंद्रपाल को टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें