Bihar News: बिहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी रेहान खान को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. रेहान पर गया और औरंगाबाद में कई मामले दर्ज हैं. 50 हजार रुपये के इनामी रेहान पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन आरोप हैं. पुलिस को तकनीकी सूचना मिली थी कि रेहान कोलकाता में छिपा है. इसके बाद गया पुलिस की एक विशेष टीम कोलकाता गई और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे धर दबोचा. 

इनामी है रेहान खान

गया के कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ रेहान खान को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रेहान पर 50 हज़ार रुपये का इनाम था. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. रेहान पर गया और औरंगाबाद जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों में उसकी संलिप्तता है. गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेहान कोलकाता में छिपा हुआ है. इस सूचना के आधार पर गया पुलिस की एक विशेष टीम कोलकाता रवाना हुई. कोलकाता पुलिस के सहयोग से रेहान को एक सुनियोजित अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया. 

कोलकाता से हुआ गिरफ्तार 

रेहान मूल रूप से औरंगाबाद जिले के अलीनगर का रहने वाला है. पिछले कुछ महीनों से वह गया के आमस थाना क्षेत्र में रह रहा था. यहां से वह आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. हाल ही में उसने कई गंभीर अपराध किए थे. इसके बाद वह गया से फरार हो गया और कोलकाता में छिप गया. गया पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को तकनीकी इनपुट से पता चला कि रेहान कोलकाता में है. इसके बाद पुलिस टीम ने कोलकाता में डेरा डाल दिया और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दारोगा और सिपाही की शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा, सिंदूर लगाते ही…