सुशील सलाम, कांकेर। नक्सलियों पर सुरक्षाबलों की टीम कहर बनकर टूट रही है, जिसके परिणामस्वरूप नक्सली या तो हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं या फिर मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं. 1 फरवरी को सुकमा के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था. वहीं 2 फरवरी को कांकेर जिले के नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया. इस मुठभेड़ के बाद एक वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव बरामद किया गया, जिसके पास से एक एसएलआर राइफल और अन्य नक्सल सामग्री भी मिली.
मिली जानकारी के अनुसार, 2 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम को प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया. दोपहर करीब 12:30 बजे संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ. घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाने के बाद मौके से 1वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव बरामद हुआ है. साथ ही 1 एसएलआर रायफल और अन्य नक्सल सामग्री भी मिले हैं. मृत नक्सली की पहचान की जा रही है.
मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक