कुमार इंदर, जबलपुर। वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) पर हिंदूवादी संगठन की पैनी नजर है। कपल्स को चेतावनी दी गई है कि प्यार के नाम पर अश्लीलता फैलाई तो सड़क पर पिटाई कर दी जाएगी। साथ ही माता-पिटा को बुलाकार सजा तय की जाएगी। हिंदूवादी संगठन के लोग अलग-अलग इलाकों में गश्त देंगे। सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, होटल पब और कैफे पर पहरा रहेगा।
Jabalpur 4 Murder Case: कत्ल के लिए बदमाशों ने खरीदी थी SUV कार, इसी गाड़ी में भागे थे पचमढ़ी
हिंदूवादी संगठन का कहना है कि अश्लीलता करते पाए जाने पर लड़का लड़की के मां-बाप को बुलाकर सजा तय की जाएगी। हिंदू धर्म सेना ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने एक आवेदन दिया है जिसमें कहा है, “7 फरवरी से 14 फरवरी तक पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है, जिससे जबलपुर की संस्कारधानी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाता है।”
बिस्कुट फैक्ट्री अग्निकांड: 24 घंटे बाद भी धधक रही आग, अब तक 5 लाख लीटर पानी खर्च
उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान शहर के प्रतिष्ठित होटल, केके नर्मदा घाट, विक्रम मगर स्थित जीरो डिग्री जैसी जगहों पर अश्लीलता अपने चरम पर पहुंच जाती है। यहां तक कि शिक्षा के पवित्र केंद्रों स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और इनके आस-पास के कैफे तक में भी इस पश्चिमी संस्कृति का अनुकरण खुलेआम होता है। जो न केवल सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन करता है बल्कि युवा पीढ़ी को भी दिग्भ्रमित करता है।”
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामलाः PM, CM से शिकायत, जीजा विनय की चल अचल संपत्ति की जांच की मांग, बेनामी संपत्ति की दी जानकारी
हिन्दू धर्म सेना मध्यप्रदेश ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए प्रशासन से यह मांग की है कि इस दौरान जबलपुर शहर में सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि प्रेम के नाम पर फैल रही अश्लीलता और लव जिहाद जैसी कुप्रथाओं को रोका जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें