देवेंद्र चौहान, औबेदुल्लागंज। मध्य प्रदेश में लगातार साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच आमजन को सतर्क करने के उद्देश्य से औबेदुल्लागंज पुलिस ने वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय में ‘साइबर क्राइम चुनौतियां और समाधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में एसडीओपी शीला सुराणा ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से जुड़े खतरों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। एसडीओपी शीला सुराणा ने कहा कि, साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानून नहीं है और अगर कोई अज्ञात व्यक्ति इस तरह की धमकी देकर पैसे मांगता है, तो तुरंत कानूनी सहायता लें।
एडीओपी ने साइबर अपराध के प्रति सजग रहने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही सोशल साइट्स पर एक्विटी पर भी सजगता बरतने और हैकर्स के चंगुल से बचने के लिए अनवांटेड लिंक्स को क्लिक करने से बचने की सलाह दी। खासकर युवाओं को इस बारे में ज्यादा सजग रहना चाहिए। जिससे अपना डेटा सुरक्षित रख सके और अवैध रूप से कोई आपके डेटा का उपयोग न कर सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें