चंद्रकांत/बक्सर: जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेला में 28 निजी कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें 1000 से अधिक रिक्तियों की जानकारी दी गई. इसके अलावा, व्यवसायिक मार्गदर्शन के लिए 7 अन्य स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें जिला उद्योग केन्द्र, जीविका, नेहरु युवा केन्द्र प्रमुख थे. इस दौरान चयनित लाभार्थियों को नियोजन पत्र का वितरण भी किया गया.

रोजगार के अवसर 

उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अपने करियर की दिशा तय करें. उन्होंने आगे कहा कि नौकरी की शुरुआत में कार्यकुशलता और प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही, यदि पारिवारिक स्थिति प्रतिकूल न हो तो युवाओं को अन्य राज्यों में रोजगार के अवसरों का भी लाभ उठाना चाहिए.

474 अभ्यर्थियों का चयन 

मेले में कुल 1169 बायोडाटा प्राप्त हुए, जिनमें से 474 अभ्यर्थियों का चयन पहले स्तर पर किया गया. इसके अतिरिक्त, 273 युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया. पुलिस अधीक्षक ने भी उपस्थित युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

नियोजन पत्र वितरित

इस अवसर पर, 12 चयनित लाभार्थियों को नियोजन पत्र वितरित किए गए और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. मेले में उपस्थित सभी अतिथियों ने विभिन्न स्टॉल पर जाकर कंपनियों से रिक्तियों और कार्य स्थल के बारे में जानकारी ली. कार्यक्रम में जिला कौशल प्रबंधक उत्पल कुमार, नित्यानंद गर्ग, कुंदन कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आपसी विवाद में मां-बेटे पर कई लोगों ने किया जानलेवा हमला