Railway Budget For Odisha:  नई दिल्ली: ओडिशा को रेलवे बजट 2025-26 में ₹10,599 करोड़ का आवंटन किया गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को दी. मीडिया से बातचीत के दौरान रेल मंत्री ने बताया कि इस साल ओडिशा को रेलवे के लिए 10,599 करोड़ रुपये मिले हैं, जो कि 2024-25 के मुकाबले 13 करोड़ रुपये अधिक है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भूमि और वन संबंधी No Objection Certificate (NOC) मिलने में सहयोग के कारण ही ओडिशा में रेलवे क्षेत्र में ₹78,000 करोड़ का निवेश हुआ है और कई परियोजनाओं पर अभी भी काम चल रहा है.

ओडिशा में रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स

  • 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है और जल्द ही और नई ट्रेनें शुरू होंगी.
  • चेन्नई से कोलकाता (Chennai to Kolkata) के बीच फोर-लेन का काम पूरा होते ही और अधिक रेल सेवाएं शुरू होंगी.
  • कोलकाता से भद्रक (Kolkata to Bhadrak) के बीच रेलवे कार्य प्रगति पर है.
  • पिछले 10 वर्षों में 2,046 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई गई, जो कि मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क से अधिक है.
  • कवच ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (Kavach Train Protection System) ओडिशा में 1,898 किलोमीटर के दायरे में स्थापित की जाएगी और अगले छह वर्षों में पूरे देश में इसे लागू करने का लक्ष्य है.
  •   2014 के बाद से 1,516 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया और अब ओडिशा पूरी तरह 100% इलेक्ट्रिफाइड हो चुका है.

बड़े रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स

  • ₹73,723 करोड़ की लागत से 48 प्रोजेक्ट्स (4,784 किमी) पर काम जारी.
  • ₹2,379 करोड़ की लागत से 59 अमृत स्टेशन (Amrit Stations) का विकास हो रहा है.
  • 2014 के बाद से 522 रेल फ्लाईओवर और अंडर-ब्रिज बनाए गए.
  • यात्रियों की सुविधा के लिए 43 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर लगाए गए.
  • 234 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi at Railway Stations) उपलब्ध कराया गया.
  • ओडिशा में 6 वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains in Odisha) 17 जिलों को कवर कर रही हैं और इनमें 25 प्रमुख स्टॉपेज हैं.
  • अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ओडिशा के 5 जिलों में 8 महत्वपूर्ण स्टॉपेज के साथ संचालित हो रही है.

ओडिशा के 59 रेलवे स्टेशन, जिन्हें अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा

अंगुल, बदामपहाड़, बलांगीर, बालेश्वर, बलुगांव, बारबिल, बड़गड़ रोड, बारिपदा, बारपाली, बेलपहाड़, बेटनोती, भद्रक, भवानीपटना, भुवनेश्वर, भुवनेश्वर न्यू, बिमलागढ़, ब्रह्मपुर, ब्रजराजनगर, छत्रपुर, कटक, दमनजोड़ी, ढेंकनाल, गुणुपुर, हरीशंकर रोड, हिमगिर, हीराकुंड, जाजपुर केओंझर रोड, जलेश्वर, जरौली, जयपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, झारसुगुड़ा रोड, कांटाबांजी, केंदुझरगढ़, केसिंगा, खरियार रोड, खुर्दा रोड जंक्शन, कोरापुट जंक्शन, लिंगराज मंदिर रोड, मंचेश्वर, मेरामंडली, मुनीगुड़ा, पानपोष, पारादीप, परलाखेमुंडी, पुरी, रघुनाथपुर, रायराखोल, रायरंगपुर, राजगांगपुर, रायगड़ा, राउरकेला, सखीगोपाल, संबलपुर, संबलपुर सिटी, सोरो, तालचर, तालचर रोड, टिटलागढ़ जंक्शन.