आदित्य मिश्र, अमेठी. पिछले कई दिनों से विवादों को लेकर चर्चा में बने लेखपाल को आखिरकार हटा दिया गया. लेखपाल अजीत सिंह को कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है. लेखपाल का कुछ दिन पहले एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लेखपाल काम के लिए घूस मांगते सुने गए थे. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पोस्टर भी लगाया था.
इसे भी पढ़ें- नेताओं की बारी खत्म, अब जनता की बारी है…मिल्कीपुर सीट पर चुनाव प्रचार का शोर थमा, 5 फरवरी को किया जाएगा मतदान
बता दें कि पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के ऊचगांव गांव का है. जहां लेखपाल अजीत प्रताप सिंह पिछले कई सालों से तैनात थे. लेखपाल के पास कई अन्य गांवों का भी चार्ज था. लेखपाल पर भ्रष्टाचार के कई आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए थे. कुछ दिन पहले भी लेखपाल का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ग्राम प्रधान से कॉलोनी के नाम पर घूस मांग रहे थे.
इसे भी पढ़ें- ‘CM योगी किसी के नहीं हैं, ये बात BJP के…,’ मिल्कीपुर में अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला करारा हमला, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्या कहा?
ग्रामीणों ने तहसील दिवस में भी लेखपाल अजीत प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत अधिकारियों से की थी. एक दिन पहले लेखपाल के कार्य से आहत ग्रामीणों ने अपने गांव में लेखपाल का पोस्टर भी लगा दिया और उसे पर लिखा कि मैं हूं मुसाफिरखाना तहसील का घूसखोर लेखपाल. ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार एसडीएम पंकज कुमार ने लेखपाल को हटाते हुए कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है. लेखपाल के स्थान पर महिला लेखपाल प्रिया यादव को तैनात किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें