Chhattisgarh Crime News: प्रतीक चौहान. रायपुर/बालोद. शादी का झांसा देकर युवती से तालाब किनारे संबंध बनाने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का ये सिलसिला लागातार जारी रहा, जिसके बाद युवक ने शादी से मना कर दिया और अब गांव में बैठक के बाद मामले थाने पहुंचा है.

पूरा मामला बालोद के गुरूर थानाक्षेत्र का है. यहां एक पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि पहली बार आरोपी युवक ने उसके साथ संबंध गांव में ही तलाब के पास बनाए, इसके बाद वो लगातार शादी का झांसा देकर अलग-अलग लोगों के घर उसे बुलाता और संबंध बनाता. (Chhattisgarh Crime News)

पीड़िता ने जब शादी की बात कही तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर गांव में बैठक हुई और युवक-युवती को शादी करने के लिए समझाईश दी गई.

लेकिन युवक ने शादी से मना कर दिया जिसके बाद अब मामला थाने पहुंचा है और आरोपी युवक के खिलाफ गुरूर थाने में 376-IPC, 376(2)(n)-IPC के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.