मर्दों से ज्यादा क्यों रोती हैं महिलाएं?
आपने अक्सर देखा होगा कि पुरुषों से ज्यादा और तेजी से महिलाएं रोने लगती हैं.
ऐसा नहीं है कि मर्द रोते नहीं हैं. लेकिन मर्दों से कही ज्यादा महिलाएं रोती हैं.
आखिर कैसे पुरुषों से ज्यादा महिलाएं इमोशनल होती हैं.
पुरुषों और महिलाओं के हार्मोन और रोने के पीछे का कारण जानने के लिए 2011 में एक रिसर्च हुआ था.
रिपोर्ट के मुताबिक एक औरत यानी महिला पूरे साल में 30 से 64 बार या इससे भी ज्यादा बार रोती है
वहीं मर्द पूरे साल में पांच से सात बार से ज्याद आंसू नहीं बहाते हैं, हालांकि पुरुष अकेले में रोना ज्यादा पसंद करते हैं.
क्यों भारत के हर मोबाइल नंबर से पहले लगता है +91?
Learn more