Maharashtra: इन दिनों महाराष्ट्र की महायुति सरकार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) लगातार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की बुलाई बैठकों से नदारद रहने लगे है. अहम मीटिंग से शिंदे की दूरी बनाने से महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में CM फडणवीस से एकनाथ के नाराज होने की चर्चा होने लगी है.

दिल्ली में प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह की दहाड़: कहा- AAP ने हजारों करोड़ का किया घोटाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर आए केजरीवाल खुद करप्शन की मूर्ति बन गए

महाराष्ट्र के महायुति गठबंधन की सरकार में एक बार फिर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे है. डिप्टी सीएम शिंदे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बुलाई बैठकों से दूरी बना ली है. शिंदे दूसरी बार सीएम फडणवीस के बैठक से गैर हाजिर रहे है.

सोनिया गांधी और पप्पू यादव को नोटिस, BJP ने की कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कुछ अहम प्रोजेक्ट्स पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी जिसमें अजित पवार तो पहुंचे, लेकिन एकनाथ शिंदे शामिल नहीं हुए. इससे पहले उन्होंने पिछले हफ्ते सीएम फडणवीस की बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में शिरकत नहीं की इसके बाद एक और अहम मीटिंग से नदारद रहे. शिंदे की ओर से गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने मीटिंग अटेंड किया. अब दूसरी बार उनके ऐसा करने पर सवाल उठने लगे हैं.

झारखंड में लागू नहीं होगा UCC, CAA और NRC: CM हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला, JMM के स्थापना दिवस पर प्रस्ताव पारित

सीएम नहीं बनाए जाने से अब भी नाराज?

लगातार डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र सरकार की अहम बैठको से दूर होने के कारण एक बार फिर सीएम नहीं बनाए जाने से नाराजगी की बात सामने आ रही है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि एकनाथ अब भी सीएम पद नहीं मिलने से नाराज है. बीतें दिनों शिवसेना के मुखपत्र में भी शिंदे गुट और बीजेपी के रिश्तों को लेकर संपादकीय में बड़ा खुलासा किया गया था. वहीं विपक्ष के नेता संजय राउत कहते हैं कि एकनाथ शिंदे सीएम पद नहीं मिलने से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m