Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली BJP ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी नेता मनोज गर्ग (Manoj Garg) को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया. पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ काम करने चलते गर्ग के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है. बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendraa Sachdeva) के निर्देश पर मनोज गर्ग पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली इकाई की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है. पत्र में पार्टी के महामंत्री योगेंद्र चांदोलिया के हस्ताक्षर हैं. जारी आदेश पत्र में लिखा गया, ”मनोज गर्ग दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम कर रहे हैं. यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. ”
दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार
बीजेपी ने ये कार्रवाई महज वोटिंग से 1 दिन पहले की है. दिल्ली में सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम छह बजे तक तीनों दलों- बीजेपी, आप और कांग्रेस ने जमकर प्रचार किया. वोटरों को लुभाने नेताओं ने कई रोड शो, बाईक रौलियां, पदयात्रा और जनसभाए की. बीजेपी ने भी दिल्ली सत्ता में 25 साल बाद वापसी करने इरादे से शहर में 22 रोड शो और रैलियां करते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक