संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में बौद्ध कथा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। मुख्य कथा वाचक आर एल बौद्ध ने भगवान को ‘बलात्कारी’ और चोरी करवाने का ठेकेदार जैसे विवादित शब्द का प्रयोग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल के ससुर बालक दास पटेल ने किया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचक और आयोजनकर्ताओं पर FIR दर्ज हो गई है।
दरअसल, मानपुर थानां क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में 6 दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान कथावाचक आर एल बौद्ध ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, “फूल उसकी मर्जी से खिलता है, जो कुछ होता है उसकी मर्जी से होता है। इसका मतलब है कि बलात्कार भी उसकी मर्जी से होता है। जब भगवान की मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिलता तो कोई हमारी बहन-बेटी की इज्जत कैसे लूट सकता है? किसी की दुकान में डकैती कैसे पड़ सकती है? चोरी क्यों होती है, एक्सीडेंट क्यों होता है? इसका मतलब चोरों-बलात्कारियों का ठेकेदार वह खुद है।”
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल के ससुर बालक दास पटेल (आयोजनकर्ता) सहित कथावाचक एवं कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश कुशवाहा पर BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि भाजपा नेत्री अनुजा पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं, जिसका फोटो वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें