Budget Session: बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर दोनों सदनों में चर्चा चल रही है. कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सोमवार को इसमें शामिल हुए. चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे राज्यसभा (Rajya Sabha) में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत का मुद्दा उठा रहे थे. खड़गे के बोलने के दौरान सांसद नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) ने उन्हें टोक दिया. इस पर उनका गुस्सा 7वें आसमान में पहुंच गया. उन्होने BJP सांसद को खरी खोटी सुना डाली. खड़गे ने शेखर को कड़ी फटकार लगाते हुए चुप बैठने की नसीहत दे दी.

‘राहुल गांधी ने संसद में झूठ बोला…’, अमेरिका दौरे को लेकर सदन में उठे सवाल पर एस जयशंकर ने दिया जवाब

बजट सत्र के तीसरे दिन सोमवार को संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लेकर चर्चा हुई. राज्यसभा में चर्चा के दौरान उन्हें टोकने पर सासंद मल्लिकार्जुन खरगे का आक्रामक रु़ख देने काे मिला.

देवेंद्र फडणवीस से नाराज हैं एकनाथ शिंदे! बैठकों से डिप्टी CM नदारद, दूसरी बार CM की मीटिंग को कहा ‘NO’

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत का मु्द्दा उठाने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने उन्हें टोक दिया. इस पर खड़गे भड़क गए. उन्होंने गुस्से में कहा, तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था. उसे लेकर घूमा. चुप, चुप, चुप बैठ… चुप बैठ.

सोनिया गांधी और पप्पू यादव को नोटिस, BJP ने की कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

दरअसल पूर्व पीएम के बेटे नीरज शेखर राज्यसभा सांसद है. उन्होंने 2019 में बीजेपी से ज्वाइन की. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी से लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहे.

दिल्ली में प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह की दहाड़: कहा- AAP ने हजारों करोड़ का किया घोटाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर आए केजरीवाल खुद करप्शन की मूर्ति बन गए

मनुस्मृति ने नहीं, संविधान की वजह से सीतारमण ने पेश किया बजट – कांग्रेस अध्यक्ष

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मनुस्मृति की एक प्रति लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि मनुस्मृति ने नहीं, बल्कि संविधान के कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का मौका मिला और संसद में सभी तबके को बोलने का अधिकार दिया. संविधान की वजह से ही हमें बोलने का अधिकार मिला है. मनुवादियों (बीजेपी) की बात मत सुनें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m