शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी में सरकारी आवास खाली कराने से नाराज इनकम टैक्स अधिकारी ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, समय सीमा बीते जाने बाद भी अधिकारी मकान में रह रहा था. ऐसे में दिल्ली से आए अधिकारियों ने घर का सारा सामान निकालकर बाहर फेंक दिया.

बता दें कि योगेंद्र बाबू शर्मा इनकम टैक्स विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता पर पदस्थ हैं. उनका 6 महीने पहले छत्तीसगढ़ तबादला हुआ था. ट्रांसफर होने के बावजूद भी उन्होंने आयकर कॉलोनी स्थित सरकारी आवास खाली नहीं किया था. सोमवार को घर खाली करवाने दिल्ली से दो अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में सामान निकलवाकर बाहर फेंक दिया.

इस कार्रवाई से नाराज योगेंद्र बाबू शर्मा ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने अपने घर से सामान बाहर निकाले जाने का एक वीडियो भी बनाया और इसे कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया. योगेंद्र बाबू शर्मा ने कहा कि जिस तरह उनका सामान बाहर फेंका गया और तोड़-फोड़ की गई, इसकी सजा भगवान देंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H