कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बीपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति पर चुनौती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में बृजेश सिंह ने जनहित याचिका दायर किया था और इसी की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से जवाब मांगा है. याचिका करता ने कहा है कि. 15 मार्च 2024 को की गई यह नियुक्ति संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है. क्योंकि सार्वजनिक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य के रूप में केवल साफ छवि वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जाना चाहिए.

भ्रष्टाचार मामले में आरोपी हैं बीपीएससी अध्यक्ष

याचिका के अनुसार बिहार के विजिलेंस की ओर से दर्ज एक कथित भ्रष्टाचार मामले में परमार आरोपी है. यह मामला पटना की एक विशेष अदालत में लंबित है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका करता कि जनहित याचिका पर बिहार सरकार से जवाब मांगा है. अब देखना यह है कि बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जो जनहित याचिका है और उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो बिहार सरकार से जवाब मांगा है, बिहार सरकार क्या कुछ जवाब देती है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर