शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत(Sanajy Raut) ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में आखिरी के कुछ घंटे में मतदान में अचानक बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार निष्पक्ष तरीके से चुनी गई सरकार नहीं है. BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर चुनाव में शानदार विजय हासिल की थी, जबकि शिवसेना (यूबीटी) केवल 20 सीट जीत पाई थी.
मीडिया को बताते हुए संजय राउत ने कहा, “यह सरकार निष्पक्ष तरीके से नहीं चुनी गई. आखिरी के कुछ घंटों में अचानक मतदान में जो बढ़ोतरी हुई है, वह घोटाला है. निर्वाचन आयोग (Election Commition) इस पर उचित जवाब नहीं दे पा रहा है. राज्य में 76 लाख वोटों की बढ़ोतरी हुई है, यानी 150 सीट पर 20000-25000 वोटया प्रति मतदान केंद्र पर 100-150 वोट बढ़ गये.”
अमित शाह पर लगाया आरोप
राउत ने कहा, ” शिवसेना केंद्रीय गृह मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में काम कर रही है और बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह ने कहा कि यह बीजेपी ने बनाया है. मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि शिवसेना भविष्य में एकजुट नहीं रहेगी. शिवसेना के करीब 20 विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के करीबी हैं.“
दिल्ली चुनाव को लेकर क्या बोले संजय राउत?
उन्होने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीतेगी, चुनाव 5 फरवरी को होंगे जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने मुंबई में मनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाया.
उन्होंने सवाल किया कि अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने विधानसभा चुनावों में 41 सीटें जीतीं, जबकि उससे कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनावों में उसे सिर्फ एक सीट मिली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक