Rajasthan News: जयपुर में औषधि नियंत्रक विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब जांच के दौरान पाया गया कि स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री हो रही थी।

औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने जानकारी दी कि अनुज्ञापन प्राधिकारी दिनेश कुमार तनेजा और सहायक औषधि नियंत्रक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया। साथ ही, रजिस्टार फार्मेसी काउंसिल को भी फार्मासिस्ट के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सूचित किया गया है।
जांच में मिलीं बिना बिल की प्रतिबंधित दवाएं
औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को औषधि नियंत्रण अधिकारी और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की संयुक्त टीम ने अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर की जांच की। इस दौरान वहां एनडीपीएस श्रेणी की कई प्रतिबंधित टेबलेट बिना बिल के रखी मिलीं। इसके अलावा, अन्य नशीली दवाओं की भी बिना किसी वैध दस्तावेज के बिक्री की जा रही थी।
मालिक और फार्मासिस्ट गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि ये दवाएं नशे के लिए अवैध रूप से बेची जा रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की और मेडिकल स्टोर के मालिक व रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- MP में नए साल की शाम खून से लाल हुई सड़क: भीषण हादसे में ढाई साल की मासूम समेत चार की मौत; तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
- मंदिर के प्रसाद में निकला घोंघा ! वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, पुलिस कर रही जांच
- मुजफ्फरपुर में नए साल का देर शाम तक जश्न, पार्को में उमड़ी भीड़, बच्चों-युवाओं ने किया डांस और सेलिब्रेशन
- साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार ने 5 जिलों में 174 किमी सड़क के लिए 665 करोड़ किए स्वीकृत, CM साय बोले- डबल इंजन सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कनेक्टिविटी और विकास को मिल रही नई गति
- भोपाल में बस स्टॉप्स को मिलेंगे महापुरुषों के नाम: राजा भोज और सम्राट अशोक जैसे वीरों की याद में बड़ा फैसला, युवाओं को इतिहास से जोड़ने की अनोखी पहल

