Rajasthan News: जयपुर में औषधि नियंत्रक विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब जांच के दौरान पाया गया कि स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री हो रही थी।
औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने जानकारी दी कि अनुज्ञापन प्राधिकारी दिनेश कुमार तनेजा और सहायक औषधि नियंत्रक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया। साथ ही, रजिस्टार फार्मेसी काउंसिल को भी फार्मासिस्ट के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सूचित किया गया है।
जांच में मिलीं बिना बिल की प्रतिबंधित दवाएं
औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को औषधि नियंत्रण अधिकारी और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की संयुक्त टीम ने अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर की जांच की। इस दौरान वहां एनडीपीएस श्रेणी की कई प्रतिबंधित टेबलेट बिना बिल के रखी मिलीं। इसके अलावा, अन्य नशीली दवाओं की भी बिना किसी वैध दस्तावेज के बिक्री की जा रही थी।
मालिक और फार्मासिस्ट गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि ये दवाएं नशे के लिए अवैध रूप से बेची जा रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की और मेडिकल स्टोर के मालिक व रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- ‘उपमा नहीं..मुझे बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए’..बच्चे की मांग पर आंगनबाड़ी में बदलेगा फूड मेन्यू? जानें पूरा मामला
- बड़ी खबरः अखिलेश यादव इस्तीफा देंगे! संसद में महाकुंभ पर बोलते हुए कहा- मैं इस्तीफा देना चाहता हूं, Watch Video
- Delhi Election 2025: दिल्ली में पिछले चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, चार गुना अधिक नगद और मादक पदार्थ जब्त
- Magha Saptami: माघ सप्तमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पवित्र स्नान और सूर्य देव की पूजा से गूंजे तट…
- डीजे कैसे बजाया तूने… TI की नींद में पड़ी खलल तो साहब ने वर्दी की दिखाई गर्मी, दी गंदी-गंदी गालियां, Video वायरल