अजय शास्त्री, बेगूसराय. Begusarai News: बेगूसराय में दबंगों ने एक किसान के डेरा में आग लगा दिया. आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मामला बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. हालांकि इस आगलगी में फुस से बना घर जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आने से घर में रखा सारा अनाज भी जलकर राख हो गया.

अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू

घटना के संबंध में बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले पीड़ित महेश महतो ने बताया कि, डेरा पर जमीनी विवाद को लेकर पास के ही लोगों ने आग लगा दी है. आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी माहौल बन गया. वहीं घटना की सूचना बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह को दी गई, जिस सूचना पर बलिया थानाध्यक्ष अग्निशमन दस्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ता के द्वारा आग पर काबू पाया गया.

15 दिन पहले भी लगाई गई थी आग

फिलहाल पुलिस घटना को लेकर मामले की छानबीन कर रही है. महेश महतो ने बताया कि, जमीनी विवाद को लेकर 15 दिन पूर्व भी आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया था. लगातार दो बार घटना घटने से परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है.

ये भी पढ़ें- वैशाली: मेले में लड़की से छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या