हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां,दो ट्रकों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आग लग गई और तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे करके ट्रक में सवार दो लोगों को बचाया और घटना के संबंध में फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी।

घटना में तीन लोगों की हुई मौत

यह पूरा मामला जिले के मौदहा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 का है। जहां, गिट्टी से भरी एक ट्रक कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गिट्टी से भरी ट्रक पलट गई और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने ट्रक में सवार दो हेल्परों को बचाया और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां, इलाज के दौरान एक हेल्पर की मौत हो गई। वहीं एक खलासी की हालत गंभीर है, अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

READ MORE : मकान में जिंदा जला बुजुर्ग : लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर से नहीं उठ पाया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग को काबू किया। मृतकों की पहचान सीतापुर निवासी पंकज और उन्नाव निवासी कुंवर सिंह के रूप में हुई है। घटना में घायल हुए हेल्पर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौदहा कोतवाली पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।