Rajasthan News: केंद्र सरकार ने रेल बजट 2025-26 में राजस्थान के लिए 9960 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। इस बजट में रेल संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टेशनों के पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बजट की प्रमुख घोषणाओं पर चर्चा की।

रेलवे को मिला 2.52 लाख करोड़ का कुल बजट
रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे के लिए इस बार 2,52,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 1,16,000 करोड़ रुपए संरक्षा कार्यों के लिए रखे गए हैं। भारतीय रेलवे को तेज, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
राजस्थान को मिला अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट
रेल मंत्री ने बताया कि 2009-14 तक राजस्थान को औसत मात्र 682 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 9960 करोड़ रुपए कर दिया गया है। यह पिछले बजट की तुलना में 15 गुना अधिक है।
राजस्थान में हो रहे प्रमुख कार्य
– 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।
– 1510 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं।
– 3784 किलोमीटर नए ट्रैक का निर्माण किया गया है।
– 5143 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।
– राजस्थान में लगभग 100% विद्युतीकरण हो चुका है।
संरक्षा के लिए ‘कवच’ प्रणाली
रेल मंत्री ने बताया कि ‘कवच’ प्रणाली के तहत 10,000 लोकोमोटिव पर यह सिस्टम लगाया गया है। अगले 6 वर्षों में संपूर्ण भारतीय रेलवे पर इसे लागू करने का लक्ष्य है। यह प्रणाली ट्रेन टकराव रोकने में मदद करेगी।
नई ट्रेनों की घोषणा
– 200 नई वंदे भारत ट्रेनें
– 100 अमृत भारत ट्रेनें
– 50 नमो भारत रैपिड रेल
रेल मंत्री ने बताया कि नमो भारत रैपिड ट्रेन यात्रियों में काफी लोकप्रिय हो रही है और इसे एसी और नॉन-एसी कोच में चलाने पर विचार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम का बयान
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि पर्याप्त बजट मिला है, जिससे राजस्थान में रेलवे परियोजनाओं को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जून 2025 तक कई स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस बजट से राजस्थान में रेलवे का बड़ा विकास होगा, जिससे यात्री सुविधाओं में सुधार, स्टेशनों का आधुनिकीकरण और संरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। यह राजस्थान के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।
पढें ये खबरें
- MP में नए साल की शाम खून से लाल हुई सड़क: भीषण हादसे में ढाई साल की मासूम समेत चार की मौत; तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
- मंदिर के प्रसाद में निकला घोंघा ! वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, पुलिस कर रही जांच
- मुजफ्फरपुर में नए साल का देर शाम तक जश्न, पार्को में उमड़ी भीड़, बच्चों-युवाओं ने किया डांस और सेलिब्रेशन
- साल के पहले दिन छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार ने 5 जिलों में 174 किमी सड़क के लिए 665 करोड़ किए स्वीकृत, CM साय बोले- डबल इंजन सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कनेक्टिविटी और विकास को मिल रही नई गति
- भोपाल में बस स्टॉप्स को मिलेंगे महापुरुषों के नाम: राजा भोज और सम्राट अशोक जैसे वीरों की याद में बड़ा फैसला, युवाओं को इतिहास से जोड़ने की अनोखी पहल

