Rajasthan News: केंद्र सरकार ने रेल बजट 2025-26 में राजस्थान के लिए 9960 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। इस बजट में रेल संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टेशनों के पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बजट की प्रमुख घोषणाओं पर चर्चा की।

रेलवे को मिला 2.52 लाख करोड़ का कुल बजट
रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे के लिए इस बार 2,52,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 1,16,000 करोड़ रुपए संरक्षा कार्यों के लिए रखे गए हैं। भारतीय रेलवे को तेज, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
राजस्थान को मिला अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट
रेल मंत्री ने बताया कि 2009-14 तक राजस्थान को औसत मात्र 682 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 9960 करोड़ रुपए कर दिया गया है। यह पिछले बजट की तुलना में 15 गुना अधिक है।
राजस्थान में हो रहे प्रमुख कार्य
– 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है।
– 1510 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं।
– 3784 किलोमीटर नए ट्रैक का निर्माण किया गया है।
– 5143 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।
– राजस्थान में लगभग 100% विद्युतीकरण हो चुका है।
संरक्षा के लिए ‘कवच’ प्रणाली
रेल मंत्री ने बताया कि ‘कवच’ प्रणाली के तहत 10,000 लोकोमोटिव पर यह सिस्टम लगाया गया है। अगले 6 वर्षों में संपूर्ण भारतीय रेलवे पर इसे लागू करने का लक्ष्य है। यह प्रणाली ट्रेन टकराव रोकने में मदद करेगी।
नई ट्रेनों की घोषणा
– 200 नई वंदे भारत ट्रेनें
– 100 अमृत भारत ट्रेनें
– 50 नमो भारत रैपिड रेल
रेल मंत्री ने बताया कि नमो भारत रैपिड ट्रेन यात्रियों में काफी लोकप्रिय हो रही है और इसे एसी और नॉन-एसी कोच में चलाने पर विचार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम का बयान
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि पर्याप्त बजट मिला है, जिससे राजस्थान में रेलवे परियोजनाओं को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जून 2025 तक कई स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस बजट से राजस्थान में रेलवे का बड़ा विकास होगा, जिससे यात्री सुविधाओं में सुधार, स्टेशनों का आधुनिकीकरण और संरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। यह राजस्थान के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।
पढें ये खबरें
- Rajasthan Weather News: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, लू को लेकर अलर्ट जारी
- चलती बस में लगी भीषण आग : 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
- CG Morning News: Raipur में शेयर ट्रेडर ने की 2,00,00,000 धोखाधड़ी… राज्य के स्कूलों का अब होगा सोशल ऑडिट… नारायणपुर-सोनपुर-मरोडा सड़क निर्माण की होगी जांच… सोना-चांदी हुई सस्ती… मुख्यमंत्री आज पेंड्रा दौरे पर
- Rajasthan News: 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को भेजा गया पश्चिम बंगाल, BSF करेगी देश से बाहर निष्कासन
- 15 मई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन