इमरान खान, खंडवा। मां नर्मदा का जन्मोत्सव तीर्थनगरी ओंकारेश्वर सहित जिलेभर में मनाया जा रहा है। आज ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के पवित्र गोमुख घाट पर 151 लीटर दूध से महाभिषेक होगा। इसके साथ शाम को भक्तों द्वारा महाआरती के बाद सवा लाख दीपदान मां नर्मदा के जल में विभिन्न घाटों पर किया जाएगा। मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर सुबह से ही पूजन के साथ जगह-जगह भंडारे आयोजित हो रहे है। दोहपर में मोरटक्का और खेड़ीघाट पर मां नर्मदा के भक्तों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा होगी। वही सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा के घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती है की गई है।
आज मां नर्मदा में स्नान करने ओर दीपदान के लिए लाखों की संख्या में भक्त ओंकारेश्वर पहुंचे जिससे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि नर्मदा जयंती पावन पर्व है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर आते हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। नर्मदा के घाटों की साफ सफाई और यह आने वाले भक्तों को मां नर्मदा में अच्छे से स्नान हो जाए जिसकी सुरक्षा के लिए होमगार्ड जिला प्रशासन और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
MP Weather: मौसम में बदलाव जारी, बढ़ते तापमान के बीच कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें