CM Atishi Marlena Vs Ramesh Bidhuri: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) का प्रचार थम चुका है। इसके बाद भी बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर अभी भी नहीं थमा है। 3 फरवरी को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी दिल्ली के कालकाजी में आधी रात जमकर बवाल हुआ है। सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी और उनके बेटों और भतीजों पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाते हुए कई वीडियो जारी की। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में पहुंच गई। कहानी में ट्वीस्ट उस समय आ गया, जब CM आतिशी और उनके समर्थकों पर ही पुलिस से बदतमीजी के कारण केस दर्ज हो गया। रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

10 और 20 रुपये के सिक्के पर मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा निर्णय, अगर आपके पास भी हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर

सीएम और कालकाजी विधानसभा सीटा से आप प्रत्याशी आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए। आतिशी ने दावा किया कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बिधूड़ी के बेटे ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में घुसपैठ की और वोटरों को धमकाया। उन्होंने जेजे कैंप में वोटरों को डराने का भी आरोप लगाया। आतिशी ने कुछ वीडियो भी मीडिया और पुलिस को दिखाए।

भारतीयों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन शुरू, अवैध प्रवासियों को लेकर C-17 विमान भारत का लिए हुआ रवाना- Illegal Indian Immigrants

सीएम आतिशी का आरोप है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजे चुनाव में कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं। सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। शाम 6 बजे के बाद साइलेंस पीरियड के दौरान, विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी वे लोग घूम रहे हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को धमका रहे हैं। मेरी शिकायत के बाद पुलिस उन्हें उठा ले गई है। उम्मीद है कि प्रशासन कार्रवाई करेगा।

फिर सुर्खियों में RG Kar Medical College: कॉलेज की एक और छात्रा की मौत, शव का हाल देख उड़ गए लोगों के होश, पिछले वर्ष इसी कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी

उम्मीद है कि पुलिस कार्रवाई करेगी
उन्होंने आगे कहा, “हमने देखा कि रमेश बिधूड़ी का बेटा मनीष बिधूड़ी 3-4 अन्य बाहरी लोगों के साथ यहां बैठा था। मैंने प्रशासन को इसकी सूचना दी। पुलिस उसे ले गई है, मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी और कालकाजी विधानसभा के निवासियों के अलावा किसी और को यहां आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

‘मैं जादूगर, जो कहता हूं पूरा करता हूं..’, अरविंद केजरीवाल ने भरी सभा में किया दावा, जानें फिर क्या हुआ?

रमेश बिधूड़ी ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने पलटवार करते हुए कहा, “आतिशी हार की बौखलाहट में केजरीवाल की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें। मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फिलहाल वहीं है। हार की बौखलाहट से आप अपना संयम न खोयें और लोकतंत्र में भरोसा रखें।

दिल्ली का सबसे बड़ा गुंडा कौन? अरविंद केजरीवाल ने बताया नाम, कहा- इसके आगे पुलिस प्रशासन नतमस्तक

उन्होंने आगे कहा, “कुछ दिन पहले आप लाइव आईं थी और कोई फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थी और आज किसी और को मनीष बिधूड़ी बता रही हैं। चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है और अब जनता को फैसला लेने दो।

तुम्हाला मराठी येते का? महाराष्ट्र में सरकारी कार्यालयों में मराठी में बात करना अनिवार्य, फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला

आतिशी के आरोपों पर डीसीपी साउथ ईस्ट का भी आया रिएक्शन

दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी के आरोपों पर डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने भी जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, “4 फरवरी को सुबह 12:30 बजे कालकाजी से आप उम्मीदवार 50-70 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाए गए। पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कारण खाली करने का निर्देश दिया। एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) की शिकायत पर, थाना गोविंदपुरी में धारा 223 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

सीएम आतिशी के इस आरोप पर कि मनीष बिधूड़ी- भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के भतीजे – वहां मतदाता न होने के बावजूद कालकाजी में घूम रहे हैं और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने ट्वीट किया, “इस मामले में मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए, थाना गोविंदपुरी में उनके खिलाफ धारा 126 आरपी एक्ट के तहत कानूनी मामला दर्ज किया गया है।”

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत का चौंकने वाला दावा, कहा- मतदान में आखिरी के कुछ घंटों में अचानक…

कालकाजी सीट का मुकाबला दिलचस्प

दिल्ली की कालकाजी सीट से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी, भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस पार्टी की अलका लांबा, चुनाव मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस का दावा है कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वहीं बीजेपी का दावा है कि इस सीट पर मुख्य लड़ाई आप प्रत्याशी आतिशी और उनके पार्टी के उम्मीदवार के बीच है। इस सीट पर आप पार्टी लगातार दो बार चुनाव जीत चुकी है। इस चुनाव में देखना होगा कि आप इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाती है या फिर नहीं। रमेश बिधूड़ी पहले दिल्ली के सांसद भी रह चुके हैं।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m