कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: केंद्रीय बजट में बिहार को कई नई ट्रेन का सौगात मिला है. पहले फेज में बिहार को चार नमो ट्रेन मिलेगी. उसके साथ-साथ बिहार में 86,458 करोड़ की लागत से 5,346 किलोमीटर की नई रेल लाइन/ दोहरीकरण/ अमान परिवर्तन की 57 योजनाओं पर कार्य चल रहा है. इसके साथ ही 3,164 करोड़ की लागत से बिहार में 98 अमृत भारत स्टेशनों का विकास कार्य चल रहा है.
बिहार में 90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट
इस प्रकार बिहार में रेलवे द्वारा लगभग 90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है. कई स्टेशनों का पुनर्विकास भी किया जा रहा है, जिसमें गया, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतिहारी, सीतामढ़ी और दरभंगा स्टेशन शामिल है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस वार्ता में कहा कि, हर वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
50 नमों भारत ट्रेन का रैक हो रहा तैयार
नमो भारत ट्रेन में 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच है. 50 नमो भारत ट्रेन का रैक तैयार किया जा रहा है. इसका लाभ हर राज्यों को मिलेगा. बिहार को सबसे पहले स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. बिहार में 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. यह बिहार के 15 जिलों से गुजरती है. नए बजट के अनुसार वंदे भारत की स्लीपर वाली ट्रेन की संख्या भी बिहार से बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, सभी जिलों के DM को मिला ये सख्त निर्देश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें