इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि देश के कोने-कोने से पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने आ रहे हैं। हालांकि अब पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ सड़कों में भी स्वच्छंद विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज पन्ना-अमानगंज मुख्य मार्ग में देखने को मिला। जहां सड़क क्रॉस करते राहगीरों को एक बाघ दिखाई दिया।
मां नर्मदा जन्मोत्सवः ओंकारेश्वर में 151 लीटर दूध से होगा महाभिषेक, हेलीकाप्टर से होगी पुष्पवर्षा
बाघ को देख दोनों तरफ से राहगीरों के वाहनों के पहिए थम गए।।जिसके बाद बाघ की चहलकदमी को राहगीरों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। जो सोशल वीडियो पर शेयर कर दिया। वहीं अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, पीटीआर में एक सैकड़ा से अधिक बाघ हो गए हैं। जिसके चलते पीटीआर के आस-पास के क्षेत्र सहित अक्सर पन्ना-अमानगंज मुख्य मार्ग में राहगीरों को सड़क क्रॉस करते हुए बाघ दिखाई देते है। हां लेकिन उक्त मार्ग में पूर्व में सड़क हादसे में दो बाघों की मौत भी हो चुकी है।
वहीं जब आज राहगीरो ने जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। उसमें बाघ सड़क क्रॉस करते हुए दिखाई दे रहा है। और राहगीरों के वाहनों के पहिए थमें हुए है। कुछ समय के लिए बाघ सड़क क्रॉस कर राहगीरों को निहारता हुआ दिखाई दे रहा है। फिर पत्थरों की बाउंड्री को पार कर जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद राहगीर वहां से निकल सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें