Tariff War Between US And China: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ वॉर एक्शन पर चीन (China) का रिएक्शन आ गया है। चीन ने अमेरिकी कोयला-LNG पर 15% टैरिफ लगाया है। साथ ही अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। चीन के इस कदम से वैश्विक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। इसी के साथ ही अमेरिका और चीने बीच ट्रेड वार शुरू होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन किए थे। ये टैरिफ एक फरवरी से लागू हो गए थे। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया था। वहीं चीन पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाया था। ट्रंप सरकार ने कनाडा और मेक्सिको को तो 30 दिन की छूट दे दी थी लेकिन चीन को इस तरह की कोई राहत नहीं दी गई थी।
ट्रंप सरकार की ओर से टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर चीन आगबबूला हो गया था। चीन ने बयान जारी कर कहा था कि हम टैरिफ का विरोध करते हैं। विश्व व्यापार संगठन में हम अमेरिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अमेरिका गलत तरीका इस्तेमाल कर रहा है. हम अपने हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
मेक्सिको-कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला 1 महीने के लिए रोका
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से इम्पोर्ट पर प्रस्तावित अमेरिकी टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति व्यक्त की है। यह फैसला मैक्सिको से इम्पोर्ट पर भी इसी तरह की रोक के बाद लिया गया, जब दोनों देशों ने अमेरिका में फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति जताई। हालांकि, ट्रूडो ने चेतावनी दी थी कि अगर यह टैरिफ लागू होते हैं, तो कनाडा $155 बिलियन के अमेरिकी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगा। सोमवार को ट्रूडो ने ट्वीट करके बताया कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत सफल रही और 30 दिनों की टैरिफ रोक का फैसला लिया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक