कुंदन कुमार, पटना. BPSC News: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग की लेकर अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर किया है. इसको लेकर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश अरविंद सिंह चंदेल आज छुट्टी पर है. यही कारण रहा की आज हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई टल गई है.
अगली सुनवाई कब होगी इसकी सूचना हाई कोर्ट ने नहीं दी है. संभावना जताई जा रही है की इसी हफ्ते इस मामला पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
31 जनवरी को भी टल गई थी सुनवाई
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (31 जनवरी) को बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होनी थी. हालांकि उस दिन भी सुनवाई नहीं हो सकी. अभ्यर्थियों के एक ग्रुप ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी के तरफ से भी याचिका दायर कर मांग किया गया है की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. फिर से परीक्षा कराया जाए. आज इन सभी याचिकाओं को एक साथ ही करके आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. अब देखना यह है की जिस परीक्षा का बीपीएससी ने परीक्षा फल घोषित कर दिया है, उस पर हाईकोर्ट आज क्या निर्णय लेती है.
350 के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR
31 जनवरी को होने वाली सुनवाई से पहले अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर नेहरू पथ पर इनकम टैक्स गोलंबर समते अन्य जगहों पर प्रदर्शन किया था, जिससे यातायात बाधित हुई. वहीं, लोक व्यवस्था भंग की गयी. पूरे क्षेत्र में जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
प्रदर्शन में दो कोचिंग संचालकों की सक्रिय भूमिका पायी गई है. सचिवालय थाना में 350 प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक कोचिंग संचालक सहित 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. इसमें 26 लोग पटना जिले से बाहर के हैं. इसमें कितने परीक्षार्थी और गैर–परीक्षार्थी हैं इसका सत्यापन कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.