दीपक सोहले, बुरहानपुर। जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारोला में लापता नंदी और बाद में अवशेष मिलने का मामला थम नहीं रहा है। ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आज विरोध में रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नंदी का अवशेष मिलने ने बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया था। हंगामा और विरोध को देखते हुए पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था किंतु आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की संख्या बढ़ाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
दरअसल पिछले दिनों ग्राम सारोला का नंदी गायब हो गया था जिसके अवशेष मिलने के बाद ग्रामीणों ने शिकारपुरा थाने का घेराव कर हंगामा किया गया था। हंगाने के बाद 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई किन्तु ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में करीब 20 से 25 लोग शामिल हैं इन सभी पर मामला दर्ज किया जाए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर रैली के रूप में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुचे, जहां विरोध के बाद एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी गजेंद्र पाटिल, भाजपा युवा नेता ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें