Bihar News: राहुल गांधी कल 5 फरवरी को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. राहुल के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आज मंगलवार (4 फरवरी) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी का अपना राजनीतिक दौरा है. शकील अहमद खान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में भी नेता हैं कल उनके बेटे का दुखद और दर्दनाक मौत हो गई. संवेदना के आधार पर कल राहुल गांधी का जो कार्यक्रम है, वह उचित नहीं होगा. लेकिन फैसला अपना होता है. बड़े लोगों का फैसला है. उनका अपना राजनीतिक प्रोग्राम है

तेजस्वी को लेकर कही ये बात

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार की शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े करने पर कहा कि, उनको अपना अपना राजनीतिक करना है. लेकिन बिहार की प्रशासन पूरी तरह से कम कर रही है. तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार को उचित अवस्था में है कहने पर कहा यह सब राजनीतिक स्टंट है.

शकील अहमद के घर जा सकते हैं राहुल

नेता विपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे. बता दें कि कल सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान (17) ने आत्महत्या कर ली थी. आयान का शव गर्दनीबाग स्थित मंत्री आवास पर ही फंदे से लटकता मिला था. राहुल गांधी पटना दौरे पर शकील अहमद के घर भी जा सकते हैं. जहां वे साथी नेता और परिवार को सांत्वना देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी के बिहार दौरे से घबराया राजद’, BJP ने कहा- राहुल जहां ज्यादा दौरा करते हैं, वहां पार्टी को हार का…