कब लागू होगा नया टैक्स स्लैब, जानिये 12 लाख पर 'नो इनकम टैक्स' की छूट कब से...

भारत सरकार ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट में नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा की है

जिसमें 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बदलाव के जरिए मिडिल क्लास के टैक्सपेयर्स को राहत देने का प्रयास किया है.

नया टैक्स स्लैब इसी साल यानी 1 अप्रैल 2025 से ही लागू हो जाएगा.

सबसे बड़ी बात कि इसे लागू होने के लिए नए टैक्स कानूनों की जरूरत नहीं है.

1. 0-4 लाख रुपये: 0% टैक्स 2. 4-8 लाख रुपये: 5% टैक्स 3. 8-12 लाख रुपये: 10% टैक्स 4. 12-16 लाख रुपये: 15% टैक्स 5. 16-20 लाख रुपये: 20% टैक्स 6. 20-24 लाख रुपये: 25% टैक्स 7. 24 लाख रुपये से अधिक: 30% टैक्स

ट्रंप के घर को टक्कर देता है मुर्मू का सरकारी आवास, जानिये कितने है कमरे