ट्रंप के घर को टक्कर देता है मुर्मू का सरकारी आवास, जानिये कितने है कमरे

दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवासों की जब भी बात आती है तो अमेरिका के व्हाइट हाउस का जिक्र जरूर होता है.

यह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह के साथ-साथ सबसे आलीशान बिल्डिंग भी मानी जाती है.

सफेद रंग से रंगी इस इमारत में अमेरिकी राष्ट्रपति का सरकारी आवास के साथ कार्यालय भी है.

फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां रहते हैं.

भारत का राष्ट्रपति भवन भी किसी मामले में व्हाइट हाउस से कम नहीं है. इस आलीशान इमारत में दुनिया की हर सुविधा मौजूद है.

राष्ट्रपति भवन को बनाने में 17 साल लग गए थे.

व्हाइट हाउस 6 मंजिला है, जिसमें 132 कमरे बने हुए हैं. व्हाइट हाउस में 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां भी हैं.

वहीं भारत के राष्ट्रपति का आवास 330 एकड़ में फैला हुआ है. 

यह चार मंजिला इमारत है, जिसमें व्हाइट हाउस से दोगुने से भी ज्यादा 340 कमरे, 37 सभागार, 74 बरामदे, 2 किचन और 37 फव्वारे लगे हुए हैं.

Delhi Elections: क्या होता है आचार संहिता उल्लंघन का केस, कितनी मिलती है सजा