Maharashtra: मुंबई (Mumbai) के दिंडोशी से मेट्रिमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर ठगी का मामला सामने आया है, जहां 51 साल का शख्स साइट पर विधवा औरतों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था. शख्स पहले औरतों को अपने जाल में फंसाता और फिर उसे लूटकर भाग जाता. एक महिला की शिकायत के बाद ठग के बारे में मालूम पड़ा. पुलिस (Police) शिकायत में महिला ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट की मदद से एक 51 साल के शख्स ने महिला से शादी की और शादी के कुछ दिन बाद उसके गहने और रुपए लेकर फरार हो गया. महिला के शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

‘क्लासरूम वेडिंग’ ड्रामा या सच की शादी? महिला प्रोफेसर ने बता दी दिल की बात, जानें पूरा मामला 

महाराष्ट्र के मुंबई में दिंडोशी पुलिस 51 साल के धोखेबाज दूल्हे की तलाश कर रही जो विधवा महिलाओं को फंसा कर उनके गहने और पैसे लेकर फरार हो जाता है. आरोपी शख्स खुद को कथित रूप से एक इवेंट कंपनी में फाइनेंस हेड के रूप में काम करता है.

दोस्ती की अनोखी मिसाल: जीते जी निभाई दोस्ती, मौत में भी दिया साथ, मामला जानकर आपकी भी आंखें भर आएगी

नवंबर में मंदिर में विधवा ने शख्स से की शादी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक विधवा महिला से उसने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती की और फिर शादी कर ली. महिला ने नवंबर में गोरेगांव के एक मंदिर में आरोपी शख्स से शादी की. इसके बाद यह जोड़ा मालाड (ईस्ट) में रहने लगा. दिंडोशी इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस में बताया की, शादी के कुछ ही महीने बाद, आरोपी शख्स ने महिला के 17 लाख रुपये से ज्यादा के गहने लेकर भाग गया. इसके बाद यह जोड़ा मालाड (ईस्ट) में रहने लगा.

‘उपमा नहीं..मुझे बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए’..बच्चे की मांग पर आंगनबाड़ी में बदलेगा फूड मेन्यू? जानें पूरा मामला

महिला के उड़े होश नींद से जागी तो पति और गहने मिले गायब

महिला ने दिंडोशी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में बताया कि पिछले हफ्ते जब महिला सुबह नींद से जागी तो उसने पति को गायब पाया. आरोपी शख्स का फोन भी बंद था. इस पर महिला को शक हुआ और जब उसने घर की तलाशी ली, तो अलमारी में रखे 17.15 लाख रुपये के गहने भी गायब थे. जिससे घबराकर उसने अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों को सूचित किया.

बड़ी खबरः अखिलेश यादव इस्तीफा देंगे! संसद में महाकुंभ पर बोलते हुए कहा- मैं इस्तीफा देना चाहता हूं, Watch Video

‘ऑफिस के कई महिलाएं को बनाया शिकार’

पति के गायब होने पर महिला आरोपी शख्स के मालाड (पश्चिम) के माइंडस्पेस इलाके में उसके ऑफिस पहुंची, वहां जाने पर मालूम हुआ कि वह कुछ महीनों से काम पर नहीं आया है. महिला को ऑफिस को ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि उसने कंपनी में भी लाखों रुपये का गबन किया है. इससे पहले भी कई महिलाएं भी उसे तलाशते हुए आई थीं, जिसके बाद महिला को खुद के साथ ठगी और शख्स के इस कारनामे का अहसास हुआ.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m