Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि सरकारी दफ्तरों में बड़े पैमाने पर बहाली की तैयारी चल रही है. विभागों में रिक्त पड़े पदों को चिह्नित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में 6837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं और अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्होंने यह बात कही.

नियुक्ति पत्र प्रदान किया

कुल 6341 कनीय अभियंताओं तथा श्रम संसाधन विभाग के अधीन 496 अनुदेशकों की नियुक्ति हुई है. मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 10 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि वह सभी नवनियुक्त लोगों से यही अपेक्षा करेंगे कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू नेता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘आप धर्म के आधार पर राजनीति करना चाहते हैं’