बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 16 जनवरी को हुए चाकू से हमला के बाद पांच दिन अस्पताल में रहकर घर लौटे थे. वहीं, अब इस हमला के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया है. हाल ही में ऑल-डेनिम लुक में अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ़-द रेड सन चैप्टर’ (Jewel Thief – The Heist Begins) का प्रमोशन करने के लिए सैफ एक इवेंट में पहुंचे थे.

सैफ की गर्दन पर लगे चोटों के निशान की तस्वीरें हो रहीं वायरल

फिल्म के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के गर्दन पर चोट के घाव पर लगी टेप साफ नजर आ रही है. इसका फोटो और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. एक फैन अकाउंट्स ने उनके कान के नीचे से गर्दन तक बड़े निशान के क्लोज़-अप शॉट्स पोस्ट किए हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बता दें कि करीना के फैन क्लब ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की गर्दर पर लगे निशान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “उन लोगों के लिए जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में करीना और सैफ पर सवाल उठाए थे. यहां सैफ की लेटेस्ट तस्वीरें हैं. अपनी चोटों को दिखाने के बजाय, वह एक कॉलर वाली शर्ट में दिख रहे हैं. गर्दन पर घाव ठीक हो गया है दिखाई दे रहा है.”

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

‘ज्वेल थीफ़-द रेड सन चैप्टर’ (Jewel Thief – The Heist Begins) का प्रमोशन करने इवेंट में पहुंचे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा, “मैं हमेशा से एक डकैती फिल्म और इस तरह की फिल्म करना चाहता था, मैं इससे बेहतर को-एक्टर की उम्मीद नहीं कर सकता था. और बेसिकली ये एक प्यारी फिल्म है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.”