इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में कलेक्टर की जनसुनवाई में आज विपक्ष के नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद, कार्यकर्ताओं ने विकास के नाम पर पेड़ कटाई का अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्षदों ने विरोध करते हुए कटे पेड़ के हिस्से की यात्रा निकालते हुए पहुंचे।
जबलपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से 8 नाबालिग फरार, चौकीदार के सिर पर हमला कर भागे, तलाश में जुटी पुलिस
जनसुनवाई में कलेक्टर को नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौड़ और कांग्रेस पार्षदो ने बताया कि, नगर निगम शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास कार्य के नाम पर पेड़ कटवा रहे है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। निगम के विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर ने कहा कि, नगर निगम द्वारा झीलों उद्यान में विकास कार्य के नाम पर 30 हरेभरे पेड़ काट दिए गए है।
कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश: किसान ने उडे़ला केरोसिन, बोला- नहीं हो रही सुनवाई, जानें पूरा मामला
कुछ लोग यहां लकड़ी का व्यापार कर पुष्प बनना चाह रहे हैं। हम उन्हें पुष्पा नहीं बनने देंगे। इसी को लेकर आज पूरा मामला कलेक्टर के संज्ञान में लाए हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस पार्षद की शिकायत पर खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा कि कल ही यह मामला संज्ञान में आया था हमने टीम भेज कर जांच करवाई है। नगर निगम आयुक्त को पेड़ कटाई के मामले में सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें