IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे भारतीय टीम के स्टार मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है।
बता दें कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 4 टी20 मैचों और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन 9 मैचों में वरुण कुल 26 विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के दौरान 5 मैचों में 9.86 की शानदार औसत से 14 विकेट चटकाकर वह सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में मिलेगी जगह?
गौरतलब है कि भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इच्छा जताई थी कि वरुण को टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिलनी चाहिए। हालांकि, अभी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तो नहीं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह जरूर मिल गई है और उन्हें नागपुर में अभ्यास करते देखा गया है। ऐसे में अगर वरुण वनडे सीरीज में अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है या नहीं। बता दें कि सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं।
वरुण चक्रवर्ती का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि अब तक वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 14.57 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 5/17 का रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें