Bihar News: राजधानी पटना से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने का मामला निकलकर सामने आया है. 40 साल के मनचले ने 15 साल की लड़की के साथ छेड़खानी की. मामला पटना के पीरबहोर थाना इलाके का है, जहां शनिवार शाम घर से किराने के दुकान पर सामान लेने गई नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी का नाम राजा है.
छेड़खानी करने लगा
घटना के बाद नाबालिग पीड़िता ने बताया कि मैं अपने घर से किराने का सामान लाने गई थी, तभी वहां मौजूद राजा मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. मैंने विरोध किया, तो मेरा हाथ पकड़ कर ले जाने लगा और मुझसे कहा कि चलो मेरे साथ, मैं हवाई जहाज से तुम्हें घुमाने ले चलता हूं. मैं इसके एवज में तुम्हें एक रात का 10 हजार रुपया दूंगा. यह सुनते ही मैं शोर मचाने लगी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
आरोपी को पकड़ा
जब इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी, तब परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत पीरबहोर थाना में दर्ज करवाई. शिकायत मिलने के बाद महिला दारोगा ने आरोपी के घर पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी के घर के सभी सदस्य फरार मिले. शनिवार शाम को पीरबहोर थाने को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राजा अशोक राजपथ के पिलर नंबर 25 के पास किसी से मिलने आया है. सूचना मिलते ही दरोगा भवानी झा उसे गिरफ्तार करने पहुंचीं, तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने फौरन आरोपी राजा को खदेड़ कर पकड़ लिया और थाने लेकर चली गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर से अचानक गायब हुई थी 3 लड़कियां, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें