कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बहुचर्चित पाटन ग्राम टिमरी में चार लोगों की हत्या मामले में पीड़ित परिवार ने सीएम डॉ मोहन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम संदेश पत्र भेजा है।

जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयासः बेरोजगार युवक पेट्रोल लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट, कलेक्टर के आश्वासन पर मामला हुआ शांत

संदेश पत्र में सीएम द्वारा घोषित 2 लाख की सहायता राशि को बढ़ाकर 20 लाख करने की मांग की है। इसके अलावा मृतकों के परिवारों में एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने, गवाहों और पीड़ित परिवारों को एक साल तक पुलिस सुरक्षा देने की और फास्ट्रेक कोर्ट में मामला चलाकर दोषियों को फांसी देने की गुहार लगाई है। पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद पीड़ित परिवारों ने आत्मदाह का इरादा त्याग दिया है। पीड़ित परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी थी। जानकारी उजाला पाठक, पीड़ित परिवार की सदस्य ने दी है।

SI ने मौत को लगाया गले: फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, अब जांच में जुटी खाकी

DJ वाले बाबू को पीटने पर फंस गए दरोगा जी: SP ने किया लाइन हाजिर, नींद टूटने पर बेरहमी से की थी मारपीट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H