Patna News: पटना में आज मंगलवार (4 फरवरी) को डबल मर्डर होने से सनसनी फैल गई. मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के पास की है. जहां सुबह 10 बजे के करीब दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस को 6 खोखे बरामद हुए हैं.

नालंदा और बेतिया के हैं मृतक

दोनों मृतकों की पहचान नालंदा के भोभी गांव निवासी सौरव कुमार और बेतिया के नौतन निवासी आनंद कुमार के रूप में हुई है. सौरव नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ ​​छोटे का पुत्र था. जबकि आनंद पिछले दस दिनों से सौरव के घर आया हुआ था.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. हत्या की वजह आपसी रंजिश या पैसों के लेन-देन का विवाद हो सकता है. हालांकि, पुलिस घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए हर संभव पहलू पर जांच कर रही है. हत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पटना विक्रम सिहाग ने बताया कि, आज सुबह शाहजहांपुर थाना अंतर्गत सरथुआ गांव के पास से 2 व्यक्तियों का शव बरामद हुआ है. मृतकों की पहचान कर ली गई है, शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में पैसे के लेन-देन में विवाद के कारण यह घटना हुई प्रतीत हो रही है. जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में मां ने 1 महीने की बच्ची को तालाब में फेंककर मार डाला, इसके बाद पुलिस को फोन लगाकर कही ये बात…