Fatehpur Train Accident, फतेहपुर. खागा में ट्रेन हादसे के बाद रेस्क्यू के दौरान दूसरा हादसा हो गया है (Fatehpur Train Accident). यहां पर बचाव कार्य के दौरान रेलवे का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया. मालगाड़ी के वैगन को खींचते समय पोल गिर गया. जिससे राहत कार्य प्रभावित हो गया है. रेलवे लाइन का करंट इसी पोल के जरिए दौड़ता है.
बता दें कि खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हुए हैं. इस दुर्घटना में दोनों के इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : दिख नहीं रहा VIP आ रहे हैं..! रास्ता बंद करने को लेकर हुई बहस, पुलिस ने चौराहे पर वकील को पीटा, वीडियो वायरल
इस हादसे (Fatehpur Train Accident) के चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. बताया जा रहा है कि शायद ड्राइवर सिग्नल मिस कर गया और अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाया. संभवत: इस वजह से हादसा हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें