चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। विजयनगर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से मुख्य आरोपी मनप्रीत को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह अब तक करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुका है।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी आदित्य सिंह ने बताया कि, पिछले दिनों लसुड़िया पुलिस ने एक युवक के पास से 46 नकली नोट बरामद किए गए। और इस पूछताछ के दौरान कड़ी से कड़ी जुड़ने के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर तक पहुंची। जहां से पुलिस ने मनप्रीत नामक व्यक्ति को पकड़ा। जिसके पास से भारी मात्रा में नकली नोट भी बरामद किए गए हैं।
MP में मूक-बधिर बच्ची से रेप: जंगल में इस हाल में मिली पीड़िता, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
मामले में पुलिस ने बताया कि, शुभम नामक युवक को पकड़ने के बाद पूछताछ की तो जबलपुर में रहने वाला निकला। मूल निवासी राजस्थान का रहने वाला था। इसके बाद तमाम पूछताछ करते हुए पुलिस मनप्रीत तक पहुंची। इसमें पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक बड़े नकली नोट को खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि,।अभी तक लगभग 20 लाख रुपए की नकली नोट खापा दिए गए थे।
इसमें सोशल मीडिया के माध्यम से ही युवाओं को रोजगार के माध्यम से जोड़ा जाता था और जो युवा इनके बहकावे में आ जाता था। फिर उसे बताया जाता था कि नकली नोट बाजार में चला दो, ताकि उन्हें भी मुनाफा हो। लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मुंबई राजस्थान सहित मध्य प्रदेश में नकली नोट खपाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि और भी कई लोगों के नाम सामने आए हैं,जिन्हें पकड़ा जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें