अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के पशु खरीददार से हुई लूट की घटना के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के पीछे जिससे पशु खरीदे थे उसी के बेटे ने यह लुट की घटना का षडयंत्र रचा था।
मिड डे मील योजना पर उठे सवाल: कांग्रेस का आरोप- मृत बच्चों के नाम पर फंड ले रही सरकार
पुलिस ने लूट के मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। वहीं अन्य चार आरोपी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने लुटा गया वाहन और पशु बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के अंजनगांव निवासी फरियादी अरबाज शाह ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि, उसके साथ टवेरा वाहन से आए लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए चार पशु सहित पिकअप वाहन, मोबाइल और 60 हजार रुपए नगद लूटकर फरार हो गए हैं।
करंट से किसान की मौतः सिचाई पंप का कनेक्शन जोड़ने खंभे में चढ़ने के दौरान हादसा
अरबाज की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। आज लुट के मास्टरमाइंड हरिओम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लुटे गए पशु पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई टवेरा भी पुलिस ने अभीरक्षा में ले ली है। फिलहाल पुलिस लूट की घटना में लिप्त अन्य चार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें