Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने दो टूक जवाब दिया हैं। पक्षपात और उचित कार्रवाई न करने के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन ने कहा कि हम नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हैं। हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि सभी के साथ निष्पक्ष व्यवहार हो और कोई पक्षपात न किया जाए। वहीं इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी को भी जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग पर जानबूझकर बार-बार दबाव डालने की कोशिश की गई है।
चुनाव आयोग ने अपने एक्स हैंडल से दो सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए हर आरोपों पर जवाब दिया। आयोग ने कहा कि दिल्ली में चुनाव आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार और जानबूझकर दबाव डालने की कोशिश की गई। मानो यह एक सदस्यीय संस्था हो, जबकि वास्तव में तीन सदस्यों का आयोग है। आयोग ने सामूहिक रूप से इस बात पर ध्यान दिया है और संवैधानिक मर्यादा बनाए रखने का फैसला किया। ईसी ने इन तीखे हमलों को समझदारी और धैर्य के साथ सहन करने और ऐसे आरोपों से प्रभावित नहीं होने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने CM आतिशी को भेजा नोटिस, BJP नेता ने लगाई थी याचिका, ये है पूरा मामला
EC ने आगे कहा कि दिल्ली में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के उठाए गए मुद्दों पर हर बार 1.5 लाख से ज़्यादा अधिकारी कार्रवाई करते हैं। ये सभी अफसर कानूनी दायरे में रहकर काम करते हैं और मजबूत प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करते हैं, जिससे ये सुनिश्चित होता है कि सभी के साथ निष्पक्ष व्यवहार हो और किसी के साथ कोई पक्षपात न किया जाए।
AAP ने लगाए ये आरोप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी आचार संहिता लगने के बाद से लगातार चुनाव आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाती आ रही है। AAP का आरोप है कि उनकी शिकायत पर आयोग और दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने की जगह उलटा आम आदमी पार्टी पर ही एक्शन ले रही है। खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है और कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं ? यहां करें चेक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक