शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सुर्खियों में है. इस बैठक में मरवाही के विधायक अमित जोगी शामिल हुए. लेकिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा नहीं आईं.
मरवाही में आमने-सामने का चुनाव लड़ने के बाद दोनों कोर्ट की लड़ाई लड़ रहे हैं. बताया जाता है कि समीरा इस बैठक में शामिल होने आई थी लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि अमित जोगी आए हैं वो अंदर नहीं आईं और बाहर से ही चली गई. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में अमित जोगी के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ में है ऐसे में वो अमित जोगी के साथ किसी बैठक में बैठना नहीं चाहती.
गौरतलब है कि कोर्ट ने अमित जोगी की जाति के मामले में समीरा पैकरा की याचिका पर गृह सचिव और हाईपावर कमेटी की अध्यक्ष रीना बाबा कंगाले को तलब किया है.
हांलाकि एक चर्चा ये भी है कि अमित जोगी यहां समीरा पैकरा की मौजूदगी के मद्देनज़र ही इस बैठक में आए थे. हांलाकि इस बैठक में अमित जोगी क्यों आए और समीरा पैकरा क्यों नहीं आई.