Valentine Day Special:  बेहद फिल्मी हैं ऐश्वर्या-अभिषेक की लव स्टोरी, सेट पर प्यार, फिर बालकनी में इजहार

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के चर्चित कपल हैं.

दोनों की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है 

दोनों की मुलाकात पहली बार फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम से’ के सेट पर हुई थी. यहां से दोनों की दोस्ती भी हो गई.

फिर दोनों की जोड़ी 2003 में आई फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में नजर आई. इसके बाद उन्होंने 2006 में ‘उमराव जान’ और फिर जब ‘धूम 2’ में काम किया.

तब अभिषेक ये ठान चुके थे कि वो अपनी पूरी लाइफ ऐश्वर्या के साथ ही बिताएंगे.

अभिषेक ने ऐश को एक होटल की बालकनी में प्रपोज किया था और एक्ट्रेस ने भी तुरंत हां बोल दी थी.

कभी पांच हजार लेकर इंडिया आई थीं नोरा फतेही, आज हैं करोड़ों की मालकिन