Chhattisgarh Crime News: प्रतीक चौहान. रायपुर/ छुईखदान. ग्राम बोरई निवासी किसान रेखचंद जंघेल ने 12.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने हुलास कुमार साहू और सुखविंदर सिंह कडियाला पर डपक्योर फार्मासिटिकल कंपनी में निवेश कर रकम दोगुनी करने और दवाई बिक्री पर 30% कमीशन देने का झांसा देकर ठगने का आरोप लगाया है.
रेखचंद जंघेल के अनुसार, हुलास कुमार साहू और सुखविंदर सिंह कडियाला ने उन्हें डपक्योर फार्मासिटिकल कंपनी में पैसा लगाने पर निवेश को दोगुना करने का लालच दिया. इसके बाद उन्होंने 17 मई 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच कुल 12.5 लाख रुपये विभिन्न तरीकों से आरोपियों को दिए.
पीड़ित के अनुसार, एक साल बाद जब वह 1 मार्च 2023 को अपनी रकम लेने भिलाई गए, तो सुखविंदर सिंह ने उन्हें चेक जारी किया और 7 मार्च 2024 को इसे बैंक में लगाने की बात कही. जब जंघेल ने चेक को बैंक में लगाया, तो बैंक ने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि चेक धारक ने भुगतान रोकने का आवेदन कर दिया था.
परेशान हुआ किसान, पहुंचा थाने
पीड़ित किसान ने पुलिस को बताया कि वह इस ठगी से मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं और भारी कर्ज में डूब चुके हैं. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. रेखचंद जंघेल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत जांच शुरू कर दी है.