Bihar News: गया में बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर की गई. इस दौरान जिले में 9 से 14 वर्ष आयुवर्ग की चिह्नित बालिकाओं को ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीका का पहला डोज लगाकर गर्भाशय कैंसर से सुरक्षित रखने की विशेष पहल की शुरुआत हुई. विश्व कैंसर दिवस के मौके पर जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर टीकाकरण की शुरुआत की गई.

टीकाकरण की शुरुआत

डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जिले में बालिकाओं को चिह्नित कर एचपीवी का टीकाकरण किया जायेगा. 600 एचपीवी टीकाकरण डोज यहां उपलब्ध करा दिया गया है. राज्य में हर साल 30 वर्ष की उम्र के बाद बहुत सी महिलाएं गर्भाशय कैंसर से ग्रसित हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं के लिए ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण की शुरुआत की गई है. 

सुविधा का लाभ

बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. चिह्नित बच्चियों को एचपीवी टीका का पहला डोज लगाते हुए उन्हें भविष्य में गर्भाशय कैंसर से सुरक्षित रखा जा सकेगा. अगले चरण में और अधिक बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को आएंगी पटना, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के भवन का करेंगी उद्घाटन