Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में वोटिंग से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है. जंगपुरा (Jangpura) विधानसभा के दिग्गज नेता ने 42 साल बाद भाजपा का छोड़कर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ज्वाइन कर ली. वोटिंग से महज चंद घंटे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुकरेजा (Sunil Kukreja) ने AAP का दामन थाम लिया.

Delhi Election: वोटिंग प्रक्रिया में धांधली की शिकायत लेकर EC पहुंची AAP, अरविंद केजरीवाल बोले- साइलेंट पीरियड के बाद भी चुनाव आयोग ने हमसे…

वोटिंग से पहले भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दल-बदल का सिलसिला जारी है. बीजेपी के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में 42 साल तक सक्रिय रूप से कार्य करने वाले वरिष्ठ नेता सुनील कुकरेजा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी में सुनील कुकरेजा ने विस्तारक और स्टार प्रचारक जैसे पदों की जिम्मेदारी निभाते हुए बीजेपी में अहम भूमिका निभाई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी: 70 सीटों पर कल होगा मतदान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

जानकारी के मुताबिक, सुनील कुकरेजा बीजेपी प्रत्याशी की कथित गुंडागर्दी से परेशान थे. इसी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया. इससे पहले वह जंगपुरा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब उन्होंने ‘आप’ के साथ मिलकर ईमानदार राजनीति को मजबूत करने का संकल्प लिया है.

‘जानबूझकर दबाव डालने की कोशिश’, वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने तोड़ी चुप्पी, AAP के हमलों पर इशारों ही इशारों में दिया जवाब

42 साल के अपने राजनीतिक सफर में कुकरेजा ने 17 राज्यों में बीजेपी के प्रचार कार्य में योगदान दिया है. उन्होंने पार्टी के विभिन्न स्तरों पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी निभाई हैं. सुनील कुकरेजा बीजेपी में बूथ अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष के पदों पर रह चुके है. इसी वजह से उनके इस अनुभव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उनका खुले दिल से स्वागत किया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने CM आतिशी को भेजा नोटिस, BJP नेता ने लगाई थी याचिका, ये है पूरा मामला

कुकरेजा के आप में शामिल होने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “ वरिष्ठ नेता सुनील कुकरेजा जैसे अनुभवी नेता का हमारी पार्टी में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है. उनके अनुभव और समर्पण से पार्टी को मजबूती मिलेगी”.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m